आज का दिन यहोवा ने बनाया है

आज का दिन यहोवा ने बनाया है

आज का दिन यहोवा ने बनाया है,
हम उसमें आनंदित हो आनंदित हों,
आज का दिन यहोवा ने बनाया है,
हम उसमें आनंदित हो आनंदित हों।

प्रभु को महिमा मिले,
चाहे हो मेरा अपमान,
वो बढ़े मैं घटूँ,
रहे इसी का ध्यान,
आज का दिन यहोवा ने बनाया है,
हम उसमें आनंदित हो आनंदित हों।

स्तुति प्रशंसा करें,
क्यों ना कुछ होता रहे,
उसको हम भाते रहें,
चाहे जहाँ भी रहें,
आज का दिन यहोवा ने बनाया है,
हम उसमें आनंदित हो आनंदित हों।

आता हूँ तेरे पास,
मुझको है तुझसे आस,
मुझको कबूल कर ले,
मेरे पापों से शुद्ध कर दे,
आज का दिन यहोवा ने बनाया है,
हम उसमें आनंदित हो आनंदित हों।

आज का दिन यहोवा ने बनाया है,
हम उसमें आनंदित हो आनंदित हों,
आज का दिन यहोवा ने बनाया है,
हम उसमें आनंदित हो आनंदित हों।
 
यह भजन एक प्रभु यीशु को समर्पित है। इस भजन में गायक प्रभु की महिमा गाते हुए कहते हैं कि आज का दिन प्रभु यहोवा ने बनाया है और हमें उसमें आनंदित होना चाहिए। वे उसे स्तुति करते हुए कहते हैं कि वे उसे जहाँ भी पाएं उसकी प्रशंसा करेंगे। भजन के अंत में वे प्रभु यीशु से अपनी दुःखों को धोने और अपनी पापों से मुक्त होने की प्रार्थना करते हैं।

Aaj Ka Din Yahova Ne Banaya Meaning

आज का दिन यहोवा ने बनाया है - Today is the day that Jehovah has made
हम उसमें आनंदित हो आनंदित हों - Let us rejoice and be glad in it
प्रभु को महिमा मिले - Let the Lord receive glory
चाहे हो मेरा अपमान - Even if it means humiliation for me
वो बढ़े मैं घटूँ - Let Him increase and let me decrease
रहे इसी का ध्यान - Let my attention remain on Him
आज का दिन यहोवा ने बनाया है - Today is the day that Jehovah has made
हम उसमें आनंदित हो आनंदित हों - Let us rejoice and be glad in it
स्तुति प्रशंसा करें - Let us praise and worship
क्यों ना कुछ होता रहे - Let it continue to happen
उसको हम भाते रहें - Let us continue to follow Him
चाहे जहाँ भी रहें - No matter where we may be
आज का दिन यहोवा ने बनाया है - Today is the day that Jehovah has made
हम उसमें आनंदित हो आनंदित हों - Let us rejoice and be glad in it
आता हूँ तेरे पास - I come to You
मुझको है तुझसे आस - I have hope in You
मुझको कबूल कर ले - Accept me
मेरे पापों से शुद्ध कर दे - Cleanse me of my sins
आज का दिन यहोवा ने बनाया है - Today is the day that Jehovah has made
हम उसमें आनंदित हो आनंदित हों - Let us rejoice and be glad in it
आज का दिन यहोवा ने बनाया है - Today is the day that Jehovah has made
हम उसमें आनंदित हो आनंदित हों - Let us rejoice and be glad in it


aaj ka din yahova ne banaya hai. LYRICS आज का दिन यहोवा ने बनाया है।

Next Post Previous Post