खटिया पे राड़ मचे भारी ओ मेरे बंसीवाले लिरिक्स Khatiya Pe Raad Lyrics
खटिया पे राड़ मचे भारी,ओ मेरे बंसी वाले,
ओ मेरे बंसी वाले,
ओ मेरे बंसी वाले,
खटिया पे राड मचे भारी,
ओ मेरे बंसी वाले।
पहलो बेटा यूँ उठ बोले,
अम्मा की खटिया कमरा में,
ओ मेरे बंसी वाले
पहली बहुअल यूँ उठ बोले,
मेरो बेड बिछेगो कमरा में,
ओ मेरे बंसी वाले।
दूजो बेटा यूँ उठ बोले,
अम्मा की खटिया आँगन में,
ओ मेरे बंसी वाले,
दूजी बहुअल यूँ उठ बोले,
मेरो टीवी लगेगो आँगन में,
ओ मेरे बंसी वाले।
तीजो बेटा यूँ उठ बोले,
अम्मा की खटिया बरंडा में,
ओ मेरे बंसी वाले
तीजी बहुअल यूँ उठ बोले,
मेरे बच्चा खेले बरंडा में,
ओ मेरे बंसी वाले।
चौथो बेटा यूँ उठ बोले,
अम्मा की खटिया पोरी पे,
ओ मेरे बंसी वाले
चौथी बहुअल यूँ उठ बोले,
मेरो कुत्ता बँधेगो पोरी पे,
ओ मेरे बंसी वाले।
पांचवो बेटा यूँ उठ बोले,
अम्मा की खटिया बाड़ा में,
ओ मेरे बंसी वाले,
पांचवी बहुअल यूँ उठ बोले,
मेरी भैंस बँधेगो बाड़ा में,
ओ मेरे बंसी वाले।
बुढ़िया माई यूँ उठ बोले,
बहु बेटा मेरे बेरी हो गये,
मोहे अपनी शरण बुला रे,
ओ मेरे बंसी वाले।
खटिया पे राड़ मचे भारी,
ओ मेरे बंसी वाले,
ओ मेरे बंसी वाले,
ओ मेरे बंसी वाले,
खटिया पे राड मचे भारी,
ओ मेरे बंसी वाले।