क्लेशो में जो जयवंत
क्लेशो में जो जयवंत हुए है,
सिंहासन के सम्मुख वे गायेंगे,
हाथों में वीणाओं को लेकर,
मेमने का यह जय गीत वे गयेंगे।
केवल तू ही पवित्र है,
केवल तू ही सच्चा है खुदा,
केवल तू ही भय योग्य है,
महिमा के योग्य प्रभु।
पवित्र पवित्र तू है सच्चा खुदा,
भय के योग्य महिमामय प्रभु।
हे युगों के राजा परमेश्वर,
तेरा राज्य सदा सर्वदा का,
हे सर्वशक्तिमान प्रभु परमेश्वर,
तेरे कार्य महान और अद्भुत है।
केवल तू ही पवित्र है,
केवल तू ही सच्चा खुदा,
केवल तू ही भय योग्य है,
महिमा के योग्य प्रभु।
पवित्र पवित्र तू है सच्चा खुदा,
भय के योग्य महिमामय प्रभु।
Klesho Mein | क्लेशों में | New Hindi Christian Song | Filadelfia Music