मेहंदीपुर के बालाजी हम दर तेरे आये हैं

मेहंदीपुर के बालाजी हम दर तेरे आये हैं

मेहंदीपुर के बालाजी,
हम दर तेरे आये हैं,
मुझे रख लो सेवादार,
ओ बाबा आस लगाये हैं,
मेहंदीपुर के बालाजी,
हम दर तेरे आये हैं।

तेरे चरणों की छाया,
दूर ना करना मुझको,
जनम जन्म तेरी सेवा करूँ,
मैं ऐसा वर दो मुझको,
खुशियां मिलती इस दर से,
हमें झोली फैलाये हैं,
मुझे रख लो सेवादार,
ओ बाबा आस लगाये हैं।

हर पल तेरा नाम पुकारूँ,
निस दिन तुम्हे ध्याऊँ,
तेरा सेवा काम न दूजा,
तेरे भजन मैं गाऊं,
राम भक्त अंजनी के लाला,
अर्ज़ी ये लाये हैं,
मुझे रख लो सेवादार,
ओ बाबा आस लगाये हैं।

धन्य हो गए बालाजी,
हम पा कर प्यार तुम्हारा,
सर पर हाथ सदा ही रखना,
ये उपकार तुम्हारा,
शर्मा लिखता भजन,
तुम्हारे सर को झुकाये हैं,
मुझे रख लो सेवादार,
ओ बाबा आस लगाये हैं।

मेहंदीपुर के बालाजी,
हम दर तेरे आये हैं,
मुझे रख लो सेवादार,
ओ बाबा आस लगाए हैं,
मेहंदीपुर के बालाजी,
हम दर तेरे आये हैं।
 



Mehandipur Balaji Bhajan | मेहंदीपुर के बालाजी हम दर तेरे आये हैं | Kavita Shobhu (Full HD Video)

Next Post Previous Post