वो है महाबली महाबली बजरंगबली वो है

वो है महाबली महाबली बजरंगबली वो है

 
महाबली बजरंगबली Mahabali Bajrangbali Lyrics

ना कोई भी तोड़ है,
ना इनकी शक्ति का मोल है,
अंजनी के राज दुलारे,
श्री राम के बड़े अनमोल है,
नाम से जिनकी,
मेरे हर विपदा हर बार टली,
वो है महाबली वो है महाबली,
बजरंगबली वो है महाबली।

पवन तनय संकट हरण,
मंगल मूरत रूप,
राम लखन सीता सहित,
हृदय बसौ सुर भूप,
ॐ हं हनुमते नमो नमः,
श्री हनुमते नमो नमः,
जय जय हनुमते नमो नमः,
श्री राम दूताय नमो नमः।

एक कूद में समुंद्र को लांघे,
भूत पिसाच भी धर धर कांपे,
सीने में बसे सिया राम जी,
सुबह शाम बस राम को जापे,
मेरी सांसों पे हक जिनका,
जिनसे मेरी शान ढली,
वो है महाबली वो है महाबली,
बजरंगबली वो है महाबली।

ना कोई भी तोड़ है,
ना इनकी शक्ति का मोल है,
अंजनी के राज दुलारे,
श्री राम के बड़े अनमोल है,
नाम से जिनकी,
मेरे हर विपदा हर बार टली,
वो है महाबली वो है महाबली,
बजरंगबली वो है महाबली।
 

Mahabali Bajrangbali | Akash Sharma | New Mahabali Hanuman Hindi Song 2023

Title: Mahabali Bajrangbali
Singer, Music & Composer: Akash Sharma
Lyricist: Akash Rajput
Video: Raj Ent
Online Promotions, Digital Partner & Music Label: Farrago Music

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post