महावीर है नाम तुम्हारा,
दिल में बसा है,
राम का नारा,
सबके चहेते देह पे लपेटे,
रहते भगवा रंग,
बजरंग बजरंग बजरंग,
बजरंग बजरंग।
जपते हो तुम राम की माला,
राम प्रेम का पिया है प्याला,
सीना अपना फाड़ दिखाया,
रह गयी दुनिया दंग,
बजरंग बजरंग बजरंग,
बजरंग बजरंग।
भक्ति तुम्हारी सबसे निराली,
सीयाराम से नाता न्यारी,
राम नाम जीवन में ढाला,
ऐसी तेरी उमंग,
बजरंग बजरंग बजरंग,
बजरंग बजरंग।
महावीर है नाम तुम्हारा,
दिल में बसा है,
राम का नारा,
सबके चहेते देह पे लपेटे,
रहते भगवा रंग,
बजरंग बजरंग बजरंग,
बजरंग बजरंग।
हनुमान जी का बहुत ही प्यारा भक्ति भजन - बजरंग बली ~ Bhagwan Hanuman Bhakti Song With Lyrics 2022
Song - Bajrang Bali Bajrang
Singer - Golu D
Music - Brijesh bsr
Lyrics - Uday Kanojiya
Composer - Bk Singh
Brand - Usp Studio
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं