मैया अमर कंटक वाली

मैया अमर कंटक वाली

मैया अमर कंटक वाली,
तुम हो भोली भाली,
तेरे गुण गाते है साधू,
बजा बजा के ताली,
मैया अमर कंटक वाली,
तुम हो भोली भाली,
मैया चार भूजा धारी,
तुम हो भोली भाली।

भूरे मगर किन्ही सवारी,
हाथ कमल का फूल,
सब को देती रिद्धि सिद्धि,
हमे गई क्यों भूल,
मैया अमर कंटक वाली,
तुम हो भोली भाली।

नहीं हमारा कुटुंब कबीला,
नहीं मात और तात,
हम तो आये शरण तुहारी,
शरण पड़े की लाज,
मैया अमर कंटक वाली,
तुम हो भोली भाली।

निर्धनियो को धन देती है,
अज्ञानी को ज्ञान,
अभीमानी का मान घटाती,
खोती नामो निशान,
मैया अमर कंटक वाली,
तुम हो भोली भाली।

लाखो पापी तुमने तारे,
लगी ना पल की देर,
अब तो मैया मेरी बारी,
कहा लगा गई देर,
मैया अमर कंटक वाली,
तुम हो भोली भाली।

अमर कंठ स्थान तुम्हारा,
दो धारो के पास,
याहा शिवशंकर करे तपस्या,
शूचि शिखर कैलाश,
मैया अमर कंटक वाली,
तुम हो भोली भाली।

मैया अमर कंटक वाली,
तुम हो भोली भाली,
तेरे गुण गाते है साधू,
बजा बजा के ताली,
मैया अमर कंटक वाली,
तुम हो भोली भाली,
मैया चार भूजा धारी,
तुम हो भोली भाली।
 


मैया अमरकंटक वाली I Maiya Amarkantak Wali I CHARANJEET SINGH SONDHI I Narmada Bhajan I Full Audio

Next Post Previous Post