मेरा दिल तो दीवाना राधारमण

मेरा दिल तो दीवाना राधारमण

मेरा दिल तो दीवाना है,
मेरे राधा रमण का,
क्या रूप सुहाना है,
मेरे राधा रमण का,
संसार देवाना है,
राधा रमण का।

राधे राधे राधे राधे,
राधे राधे बोलो,
कृष्णा कृष्णा कृष्णा,
कृष्णा कृष्णा कृष्णा बोलो।

मेरी रमण बिहारी की,
हर बात निराली है,
हर बोल तराना है,
राधा रमण का।

मदमस्त भरे नयना,
अमृत जो बरसे,
ऐसा मुस्काना है,
राधा रमण का।

रिश्ता नहीं दो दिन का,
मेरा तो इन संग,
सदियों से याराना है,
मेरे राधा रमण का।

यही आन बसूं बृज में,
गुरुदेव कृपा से,
निसदिन गुण गाना है,
मेरे राधा रमण का।

मेरा दिल तो दीवाना है,
मेरे राधा रमण का,
क्या रूप सुहाना है,
मेरे राधा रमण का,
संसार देवाना है,
राधा रमण का।
 


MANISH SHARMA PANKAJ SHARMA PHAGWARA WALE SANSAR DEEWANA HAI MERE RADHA RAMAN KA PART - 1

Next Post Previous Post