मेरे कान्हा जया किशोरी जी के स्वर में भजन राधे तू बड़ भागिनी, कौन तपस्या कीन, तीन लोक तारण तरण, सो तेरे आधीन। एक ने त्यागी दुनियादारी, वो मीरा कहलायी, दूजी राधा रानी बनके, श्याम सलोना पायी। मुझको भी तू अपना ले, मन वृंदावन बन जाये, मुझमें तू ही बस जाये, और मन तुझमें रम जाये। ओह मेरे कान्हा, ओह मेरे कान्हा, ओह मेरे कान्हा, ओह मेरे कान्हा। जय जय राधा रमण, हरि बोल, जय जय राधा रमण, हरि बोल, जय जय राधा रमण, हरि बोल, जय जय राधा रमण, हरि बोल। धड़कन धड़कन राधिका, नस नस उड़ती प्रीत, बरसाने में गूंजता, मुरली का संगीत। ओह मेरे कान्हा सब जन जापे, तेरो नाम ही सुबह शाम, जो मन वैरागी ठहरे, कान्हा उनमें खुद छुप जायेगा। ओह मेरे कान्हा, ओह मेरे कान्हा, ओह मेरे कान्हा, ओह मेरे कान्हा। गोरे मुख पे तिल बन्यो, ताहि करो प्रणाम, मानो चंद बिछाइकै, पौढ़े शालिग्राम। है दिखता जुगनू जगमग, सूरज चंदा, खुद से चमके ऐसे, खुद से चमके ऐसे, हाँ कि मिलता कण कण में, कान्हा का दर्शन, हर गोपी को जैसे, हर गोपी को जैसे। ओह मेरे कान्हा, तेरा सेवक करता, तुझसे ही दरकार, ये धरती तुझसे, घूमे नभ चूमे है, ये कदम तेरे सरकार। ओह मेरे कान्हा, ओह मेरे कान्हा, ओह मेरे कान्हा, ओह मेरे कान्हा। जय जय राधा रमण, हरि बोल, जय जय राधा रमण, हरि बोल, जय जय राधा रमण, हरि बोल, जय जय राधा रमण, हरि बोल। जय जय राधा रमण, हरि बोल, जय जय राधा रमण, हरि बोल, जय जय राधा रमण, हरि बोल, जय जय राधा रमण, हरि बोल। जय जय राधा रमण, जय जय राधा रमण, जय जय राधा रमण, जय जय राधा रमण, जय जय राधा रमण, जय जय राधा रमण। हरि बोल हरि बोल, हरि बोल हरि बोल, हरि बोल हरि बोल, हरि बोल हरि बोल।
VIDEO
Jaya Kishori, Jubin Nautiyal : Mere Kanha | New Bhajan 2022 | Raaj A, Seepi J, Lovesh N | Bhushan K
Song: Mere KanhaSinger: Jubin Nautiyal, Jaya Kishori Music: Raaj Aashoo Lyrics: Seepi Jha Dohe: Traditional Music Production: Anmol Daniel Director: Lovesh Nagar Flute: Tejas vinchurkar Vocals Recorded at Studio 504 Recorded by Rahul M sharma Mixed and Mastered by Himanshu Shirlekar
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
है भोलेनाथ की शादी हम तो नाचेंगे