हे कुलदेवी जगजननी इतनी कृपा कर देना भजन

हे कुलदेवी जगजननी इतनी कृपा कर देना भजन


हे कुलदेवी, हे जगजननी, इतनी कृपा कर देना,
जिस घर में मेरी बेटी जाए,
वो घर खुशियों से भर देना॥

जितना मैंने इसको लाड लडाया, कौन करेगा लाड वहाँ,
गलती अगर हो जाए इससे, कौन करेगा माफ वहाँ।
उस घर के सारे लोगों को,
इस घर जैसा कर देना॥

जीवनसाथी के संग मिलकर, अपना घर आबाद करे,
प्यार मिले ससुराल में इतना, बाबुल को ना याद करे।
रीत-रसम उस घर की सारी,
निभा सके ये वर देना॥

स्वर्ग समान वो घर होता है, जिस घर में जनमें बेटी,
बिन बोले ही घर के सुख-दुख, पल में समझे बेटी।
अम्बरीष मांगे बेटियों के घर,
रोज़ दिवाली कर देना॥



जिस घरमें मेरी बेटी जाए वो घर खुशियों से भर देना #DaughtersDaySpecial #AmbrishKumarMumbai 9327754497

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post