मेरे सपने में आई अम्बे मां

मेरे सपने में आई अम्बे मां

मेरे सपने में आई अम्बे मात,
गजब करामात हो गई,
मेरे ज्ञान के खुले कपाट,
गजब करामात हो गई,
गजब करामात हो गई,
गजब करामात हो गई ,
मेरे सपने में आई अम्बे मात,
गजब करामात हो गई।

शेर पे सवार होकर,
मैया मेरी आई,
मेरी मैया आई,
मुझे बेटा बुलाई,
मेरी माता ने की मुझसे बात,
गजब करामात हो गई,
मेरे सपने में आई अम्बे मात,
गजब करामात हो गई।

मेरी एक टेर पे,
वो दौड़ी चली आई,
दौड़ी चली आई,
मां विलंब ना लाई,
मां ने हरदम दियो मेरो साथ,
गजब करामात हो गई,
मेरे सपने आई अम्बे मात,
गजब करामात हो गई।

मेरी माता के रूप हैं निराले,
कोई कुष्मांडा कोई गौरा पुकारे,
नवरातों में किया उनका ध्यान,
गजब करामात हो गई,
मेरे सपने में आई अम्बे मात,
गजब करामात हो गई।

मेरे सपने में आई अम्बे मात,
गजब करामात हो गई,
मेरे ज्ञान के खुले कपाट,
गजब करामात हो गई,
गजब करामात हो गई,
गजब करामात हो गई ,
मेरे सपने में आई अम्बे मात,
गजब करामात हो गई।
 


Sapne Mein Aayi Ambe Maa | सपने में आई अम्बे माँ | Latest Mata Bhajan | Singer : @TheRajMahajan

Next Post Previous Post