साथ छोड़ा जहां ने, तो क्या है गिला, हमसफर साँवरा, मुझको ऐसा मिला, हम दीवानों की रूह, जग से न्यारी हो गई, मेरी बांके बिहारी से, यारी हो गई, मेरी माखन चुरैया से, यारी हो गई।
अब ना डर ना फिकर, की ना कोई बात है, जब से ठाकुर ने पकड़ा,
मेरा हाथ है, मेरी साँसों की पूँजी, तुम्हारी हो गई, मेरी बांके बिहारी से, यारी हो गई, मेरी माखन चुरैया से, यारी हो गई।
खुदगर्ज सारी दुनिया में, उलझा रहा, अपने रिश्ते की डोर, सुलझा रहा, बिन तेरे श्याम कैसी, लाचारी हो गई,
Latest Newest Bhajans Complete Lyrics in Hindi (New Bhajan)
मेरी बांके बिहारी से, यारी हो गई, मेरी माखन चुरैया से, यारी हो गई।
प्रभु सब जानते हैं, दिलों की बात, श्याम मुश्किल में देते हैं, सबका साथ, गुफ़्तगू श्याम भक्तों से, प्यारी प्यारी हो गई, मेरी बांके बिहारी से, यारी हो गई, मेरी माखन चुरैया से,
यारी हो गई।
कृष्ण करना करम, जीना खुशहाल हो, मेरी सांसो में तू और, तेरा ख्याल हो, अर्जिया सागर मंजूर, सारी हो गई, मेरी बांके बिहारी से, यारी हो गई, मेरी माखन चुरैया से, यारी हो गई।
साथ छोड़ा जहां ने, तो क्या हैं गिला, हमसफर सांवरा, मुझको ऐसा मिला, हम दीवानों की रूह, जग से न्यारी हो गई, मेरी बांके बिहारी से, यारी हो गई, मेरी माखन चुरैया से, यारी हो गई।
इस भजन को सुनकर लोग हुए दीवाने ¦ मेरे बांके बिहारी से यारी हो गई ¦ Vishnu Sagar ¦ JMD Telefilms1