सोलह श्रृंगार मेरी गौरा करेगी, हल्दी लगेगी और मेहँदी लगेगी, गौराजी के नथनों में, झूमेगी नथनिया, और झूमेंगे भोले बाबा,
ब्रम्हा विष्णु बजाएँगे बाजा, ओ मेरी छोटी सी गौरा।
फूलों में सजेगी गौरा डोली में बैठेगी, धरती पे गौरा रानी पाँव ना धरेगी, सोने की पालकी में गौरा को बैठा के, ले जाएंगे भोले बाबा. ब्रम्हा विष्णु बजाएँगे बाजा, ओ मेरी छोटी सी गौरा।
Shiv Bhajan Lyrics in Hindi
परवत पर चली जाएगी गौरा, होंठ हसेंगे और रोएंगे नैना , संकट के समय पे, अपनी गौरा को बुलाएंगे, लेके आएँगे भोले बाबा, ब्रम्हा विष्णु बजाएँगे बाजा, ओ मेरी छोटी सी गौरा।
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।