नहीं तेरे जैसा कोई येशुआ

नहीं तेरे जैसा कोई येशुआ

येशुआ येशुआ,
नहीं तेरे जैसा कोई,
तू ही मेरा प्रभु,
तू ही मेरा गुरु
येशुआ येशुआ,
नहीं तेरे जैसा कोई।

जीवन की रोटी तू ही है यीशु,
जीवन की रोटी तू  ही है प्रभु,
येशुआ येशुआ,
नहीं तेरे जैसा कोई।

तू है महान तेरे,
कार्य भी है महान,
तेरे जैसा कोई नहीं,
तेरे जैसा कोई नहीं।

देते युझे महिमा और आदर,
उठाते हाथ आराधना में,
उठाते तेरा नाम।

तू है महान तेरे,
कार्य भी है महान,
तेरे जैसे कोई नहीं।



NAHIN TERE JAISA KOI (YESHUA) | नहीं तेरे जैसा कोई (येशुआ) | Hindi Worship Song | Filadelfia Music

Next Post Previous Post