कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती 

लहरों से डर कर नौका,
कभी पार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की,
कभी हार नहीं होती।

नन्हीं चींटी जब दाना,
लेकर चलती है,
चढ़ती दीवारों पर,
सौ बार फिसलती है।

मन का विश्वास रगो में,
साहस भरता है,
चढ़कर गिरना,
गिरकर चढ़ना,
नहीं अखरता है।

आख़िर उसकी मेहनत,
बेकार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की,
हार नहीं होती।

डुबकियां सिंधु में जब भी,
गोताखोर लगाते है,
जा जा कर खाली हाथ,
लौटकर आता है।

मिलते नहीं सहज ही,
मोती गहरे पानी में,
बढ़ता दुगना उत्साह,
इसी हैरानी में।

मुट्ठी उसकी खाली,
हर बार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की,
हार नहीं होती।

लहरों से डर कर नौका,
कभी पार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की,
कभी हार नहीं होती।


कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।। प्रेरक गीत।। Motivational song।।

Next Post Previous Post