ओ श्याम प्यारे लिरिक्स

ओ श्याम प्यारे लिरिक्स O Shyam Pyare Lyrics

 
ओ श्याम प्यारे लिरिक्स O Shyam Pyare Lyrics

दिल रो रो के तुझको पुकारे,
ओ श्याम प्यारे ओ श्याम प्यारे,
आजा आजा तू दरस दिखा रे,
ओ श्याम प्यारे ओ श्याम प्यारे।

तेरे बिना एक पल भी मुझको,
चैन ना आये चैन ना आये,
याद तेरी इस दिल मेरे को,
बड़ा तड़पाये बड़ा तड़पाये,
तेरे बिना एक पल भी मुझको,
चैन ना आये चैन ना आये,
याद तेरी इस दिल मेरे को,
बड़ा तड़पाये बड़ा तड़पाये,
एक तू ही तो मन में बसा रे,
ओ श्याम प्यारे ओ श्याम प्यारे।

तेरे बिना इस दुनिया में कान्हा,
मेरा कोई काम नहीं है,
दर दर भटका तुझको ढूंढा,
मुझको तो आराम नहीं है,
तेरे बिना इस दुनिया में कान्हा,
मेरा कोई काम नहीं है,
दर दर भटका तुझको ढूंढा,
मुझको तो आराम नहीं है,
मेरे नैना भी रो रो के हारे,
ओ श्याम प्यारे ओ श्याम प्यारे।

डूब रहा हूँ भवसागर में,
दास तुम्हारा दास तुम्हारा,
आजा कान्हा पकड़ ले ऊंगली,
तू ही है एक तारणहारा,
डूब रहा हूँ भवसागर में,
दास तुम्हारा दास तुम्हारा,
आजा कान्हा पकड़ ले उंगली,
तू ही है एक तारणहारा,
तूने भक्तों के काज संवारे,
ओ श्याम प्यारे ओ श्याम प्यारे।

दिल रो रो के तुझको पुकारे,
ओ श्याम प्यारे ओ श्याम प्यारे,
आजा आजा तू दरस दिखा रे,
ओ श्याम प्यारे ओ श्याम प्यारे।
 

O Shyam Pyare Official Video | Sumit Krishna | Bhajan 2023

Team Sumit Krishna is proud to present his second single "O Shyam Pyare!". This is a beautiful bhajan which increases your love and bhakti towards Krishna. Song- O Shyam Pyare!
Singer- Sumit Krishna
Lyrics & Composed by Sumit Krishna
Music arranger & programmer- Kumar Gourav
Mixed & Mastered by Amit Monga

Next Post Previous Post