एक छोटा सा मेहमान आने वाला है
एक छोटा सा मेहमान आने वाला है Ak Chhota sa Mehamaan Aane Wala Hai
खुशियों का रंग इस आंगन में छाने वाला है,खुशियों का रंग इस आंगन में छाने वाला है,
एक नन्हा सा मेहमान,
एक छोटा सा मेहमान आने वाला है,
बड़ा प्यारा सा मेहमान आने वाला है।
तुम्हारे परदादा ये कुल के शाखा है,
तुम्हारी परदादी कुल के निर्माता है,
इनके सजाये बाग में फूल महकने वाला है,
एक छोटा सा मेहमान,
बड़ा प्यारा सा मेहमान आने वाला है,
एक नन्हा सा मेहमान आने वाला है।
जो सबको ले के चले तुम्हारे दादा है,
जिनपे सब नाज करे तुम्हारे दादी है,
इन दोनों के गोद में जो मुस्काने वाला है,
एक छोटा सा मेहमान,
बड़ा प्यारा सा मेहमान आने वाला है,
एक नन्हा सा मेहमान आने वाला है।
जो समझे समझाये तुम्हारे नाना जी,
जो सबके मन भाये तुम्हारे नानी जी,
जिसकी हसी पे इनका मन लुट जाने वाला है,
एक छोटा सा मेहमान,
बड़ा प्यारा सा मेहमान आने वाला है,
एक नन्हा सा मेहमान आने वाला है,
ईश्वर का वरदान आने वाला है।
जो दिल पे राज करे तुम्हारे मामा है,
जो मस्त मगन में चले तुम्हारे मामी है,
मामा को जो चंदा मामा बुलाने वाला है,
बड़ा प्यारा सा मेहमान,
एक छोटा सा मेहमान आने वाला है,
एक नन्हा सा मेहमान आने वाला है।
जरा सी नटखट है, जरा से चंचल है,
मगर दिल से प्यारे ,तुम्हारे अंकल है,
बुआ के गोद में उआ उआ जो गाने वाला है,
एक छोटा सा मेहमान,
बड़ा प्यारा सा मेहमान आने वाला है,
एक नन्हा सा मेहमान आने वाला है।
मां के दिल के धड़कन तुम्हारी धड़क रही,
पापा के आंखें भी खुशी से फड़क रही,
एक नया एहसास इन्हें जो कराने वाला है,
एक नन्हा सा मेहमान,
एक छोटा सा मेहमान आने वाला है,
बड़ा प्यारा सा मेहमान आने वाला है,
ईश्वर का वरदान आने वाला है,
अपने कुल का अभिमान आने वाला है।
एक नन्हा मेहमान आने की खबर से पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ जाती है। मां के दिल में नई उमंगें जाग उठती हैं और पिता की आंखों में सपनों की चमक दिखने लगती है। नन्हा मेहमान घर में खुशियों की बरसात लेकर आता है। ईश्वर का यह वरदान परिवार के लिए आशीर्वाद है। पूरे घर में नए जीवन के स्वागत की तैयारिया जोर-शोर से होती हैं।
Nanha Sa Mehmaan - Maanya Arora | Baby Shower Special
Singer- Maanya Arora
Lyrics- Shubham Rupam
Music- Aryam
Director- Shaiman
DOP- Prithvi Gill
Social media managed by- Ipsita Dutta
Creatives & Publicity Design- Ipsita Dutta