मन को सुकून दीजिये श्याम

मन को सुकून दीजिये श्याम

मन को सुकून दीजिये,
जीवन बीत जाये,
साँसे भी हो रही है कम,
धड़कन थमी जाये।

चंद समय की लोक माया,
जीवन को भटकाये,
इधर उधर की बात क्या है,
प्रभु शरण में जा,
पल पल मरता जा रहा,
श्याम तू ही बचाये,
मन को सुकून दीजिये,
जीवन बीत जाये।

श्याम तेरी कृपा का,
मैं आनंद लू भरपूर,
निद्रा घमंड आलस को,
पल में करदो चूर,
भूल कर संसार की बाते,
मन तुझ में खो जाये,
मन को सुकून दीजिये,
जीवन बीत जाये।

मेरे पापी मन को श्याम,
करदो क्षण में मुक्त,
सब कुछ त्याग कर श्याम,
बन जाऊ तेरा भक्त,
ऐसी कृपा करो राहुल पे,
तेरा ही हो जाये,
मन को सुकून दीजिये,
जीवन बीत जाये।

मन को सुकून दीजिये,
जीवन बीत जाये,
साँसे भी हो रही है कम,
धड़कन थमी जाये।
 


जीवन ये बीता जाए ~ सारी चिंता दूर होगी मन को सुकून मिलेगा

Next Post Previous Post