प्रभु तेरी भलाई मिले आदर

प्रभु तेरी भलाई + मिले आदर

प्रभु तेरी भलाई,
प्रभु तेरा ही प्यार,
प्रभु तेरा अनुग्रह,
अब तक काफ़ी था।

प्रभु तेरी भलाई,
प्रभु तेरा ही प्यार,
प्रभु तेरा अनुग्रह,
आगे काफ़ी है।

बीते दिनों में,
मदद हमारी तूने की,
बीते दिनों में,
हमारी चट्टान ढाल बना।

सनातन परमेश्वर,
हमारी आशा,
और भविष्य,
सनातन परमेश्वर,
तेरे वायदे न टलेंगे।

मिले आदर लिरिक्स:

सर्वशक्तिमान प्रभु परमेश्वर,
जो है और था और रहेगा,
तेरी ही महिमा होवे सदा,
मेरे जीवन में।

मिले आदर,
और महिमा तुझे,
ज्ञान और धन्यवाद प्रभु,
मिले स्तुति और शक्ति,
प्रशंसा सदा सर्वदा।
 



Worship Medley | PRABHU TERI BHALAI + MILEY ADAR | Hindi Worship Song | Filadelfia Music

Next Post Previous Post