राधा रानी प्रेम दीवानी, बैठी घर के द्वार, कृष्ण करे आनाकानी, करे कृष्ण का इंतजार।
गोपाला जिसे मन से चाहे,
उसकी लेते है परीक्षा, संजोग वियोग जीवन के रंग, हरि की जैसी इच्छा, इसलिए राधा रानी, कर रहती इंतजार।
Latest Newest Bhajans Complete Lyrics in Hindi (New Bhajan)
जिस रंग में श्याम रंगे है, उस रंग में रंगा संसार, श्याम तो भगवान सबके, हर कोई करे उनसे प्यार, मैं राधा रानी क्यू जलूं मन में, मुझे तो श्याम ने किया स्वीकार।
राधा रानी प्रेम दीवानी, बैठी घर के द्वार, कृष्ण करे आनाकानी, करे कृष्ण का इंतजार।
Radha Rani Prem Deewani | राधाकृष्ण के मधुर गीत | Bhagwan ke Gaane | Hare Krishna Hare Rama