राजाओं का राजा प्रभु यीशु महाराजा
राजाओं का राजा प्रभु यीशु महाराजा
राजाओं का राजा प्रभु,यीशु महाराजा लिरिक्स
महाराजा की जय,
महाराजा की जय,
महाराजा की जय।
दीन हीन मानव बनकर,
जन्म लिया ईश पुत्र ने,
जन्म लिया ईश पुत्र ने।
राजा दाऊद का वह वंशी,
रूह ए पाक से जन्मा है,
दास रूप में आया है वह,
जग का तारणहारा,
राजाओं का राजा।
ज्ञानियों ने तारा देखा,
चल दिये दर्शन करने,
सोना मूर लोबान वे लाये,
राजा के चरणों में रखने,
राजाओं का राजा।
भय मानव का हटाने,
दिव्य आनंद से भरने,
पवित्र मसीहा आया,
नेकी का मार्ग दिखाने,
राजाओं का राजा।
राजाओं का राजा प्रभु,
यीशु महाराजा लिरिक्स
महाराजा की जय,
महाराजा की जय,
महाराजा की जय।
Yishu Maharaja | Hindi Christmas Song | Filadelfia Music