राम नाम है सबसे ऊँचा
राम नाम है सबसे ऊँचा,
तेरे सिवाय नहीं पाया धन दूजा,
राम नाम है सबसे ऊँचा,
तेरे सिवाय नहीं पाया धन दूजा।
तेरी कृपा जो बरसे हम पे,
कष्ट दूर हो जाये पल भर में,
हमने अपने मन मंदिर को,
तेरे ही नाम से हर पल सींचा,
राम नाम है सबसे ऊँचा।
कोई बोले है तुझको है विष्णु,
किसी ने तुझको माना है कृष्णा,
तू है सब के मन की तृष्णा,
हर पल तुझको ही हमने पूजा,
राम नाम है सबसे ऊँचा।
हर प्राणी में तू है बसता,
तेरी कृपा से काम है बनता,
सबके कर्मो का फल तू रचता,
तेरी दृष्टि से कोई भी न बचता,
राम नाम है सबसे ऊँचा।
राम नाम है सबसे ऊँचा,
तेरे सिवाय नहीं पाया धन दूजा,
राम नाम है सबसे ऊँचा,
तेरे सिवाय नहीं पाया धन दूजा।
राम नाम Ram Naam I Ram Bhajan I VJ ATTRI I Full Audio Song
Latest Newest Bhajans Complete Lyrics in Hindi (New Bhajan)