हे यहोवा तूने मुझसे जान से ज्यादा

हे यहोवा तूने मुझसे जान से ज्यादा

हे यहोवा तूने मुझसे,
जान से ज्यादा प्यार किया,
मैंने तुझको दी दुहाई,
तूने चंगा कर दिया
हे यहोवा तूने मुझसे,
जान से ज्यादा प्यार किया।

मांगा जब भी मैंने तुझसे,
प्यार से तुने दे दिया,
हमने जब भी निहारा तुझसे,
हंस के यू मुस्कुरा दिया,
मेरे खातिर सुली पर तूने,
जान अपना दे दिया,
हे यहोवा तूने मुझसे,
जान से ज्यादा प्यार किया।

प्यार के बदले मैंने तेरे,
प्यार को भी ठुकरा दिया,
नादानियों को भी मेरे,
प्यारा से तूने भुला दिया,
माफ़ करके तूने मुझको,
अनन्त जीवन दे दिया,
हे यहोवा तूने मुझसे,
जान से ज्यादा प्यार किया।



He yahowa tune mujhse jaan se jyada pyar kiya ll Christian lyrics song ll Balram kashyap music

Next Post Previous Post