रिद्धी सिद्धी दातार लिरिक्स Riddhi Siddhi Datar Lyrics

रिद्धी सिद्धी दातार लिरिक्स Riddhi Siddhi Datar Lyrics

रिद्धी सिद्धी दातार,
तुमसे गये देवता हार,
तेरी हो रही जय जयकार,
गौरी शंकर के प्यारे।

देवो में हुई लड़ाई,
मैं बड़ा हूँ तुम छोटे हो,
ब्रह्मा के पास निर्णय को,
आये छोटे मोटे है,
सुनकर के ब्रह्मा ने,
मन ही मन कियो विचार।

बोले ब्रह्मा श्रृष्टि की,
परिक्रमा प्रथम लगाओ,
आये जो सबसे पहले,
वो परम पुरुष कहलावो,
उठ करके दौड़े है,
सब हो सवार असवार।

बोले गणेश श्रृष्टि के,
साक्षात रूप पितु माता,
इनको तज कर क्यो भटके,
ये देव समझ नही आता,
उठ करके पितु मां की,
करी परिक्रमा भारी।

सबसे पहले जा करके,
ब्रह्मा को शीश झुकाया,
चतुराई जान पितामह,
हंस करके कंठ लगाया,
धन्य धन्य जय जय हो,
तेरे चरण कमल बलिहारी।

रिद्धी सिद्धी दातार,
तुमसे गये देवता हार,
तेरी हो रही जय जयकार,
गौरी शंकर के प्यारे।
 



Lights, camera, edit! Lights, camera, edit! 0:00 / 6:30 रिद्धि सिद्धि दातार Ridhi Sidhi Datar

Latest Bhajan Lyrics
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url