ओ मैया मैं तुम्हारा लगता नहीं कोई भजन

ओ मैया मैं तुम्हारा लगता नहीं कोई भजन

मुखड़ा:

ओ मैया मैं तुम्हारा,
लगता नहीं कोई,
पर जितना किया तुमने,
करता नहीं कोई,
ओ मैया मैं तुम्हारा,
लगता नहीं कोई।।
अंतरा 1:

जब-जब भी दिल मेरा,
उदास होता है,
तू मेरे पास खड़ी,
एहसास होता है,
ढूंढा जहाँ-जहाँ भी,
मिलता नहीं कोई।।
अंतरा 2:

कोई भी मुसीबत को,
ना पास भटकने दे,
बेटे की अँखियों से,
ना आँसू टपकने दे,
आँचल तेरे जैसा,
रखता नहीं कोई।।
अंतरा 3:

जब-जब भी पुकारूँ,
जब भी फरियाद करूँ,
मुझे ऐसा लगता,
तुमको नाराज करूँ,
वो गलती करता हूँ,
करता नहीं कोई।।
अंतरा 4:

‘बनवारी’ प्यार मेरा,
पहचानता नहीं,
मेरी गोद में बैठा है,
तू जानता नहीं,
गोदी में किसी को यूँ ही,
रखता नहीं कोई,
ये मत कहना तू मेरा,
लगता नहीं कोई,
माँ जितना किया तुमने,
करता नहीं कोई।।
 


ध्यान से सुनना इस भजन को आखरी लाइन तक || RaniSati Dadi Bhajan || Saurabh Madhukar
Next Post Previous Post