सब मिल कर मंगल गाओ आज है जगराता भजन
सब मिल कर मंगल गाओ आज है जगराता भजन
(मुखड़ा)
सब मिल कर मंगल गाओ,
आज है जगराता,
तुम प्रेम से माँ को मनाओ,
आज है जगराता।
(अंतरे)
जगराते में देखो गणपति आए हैं,
संग वो अपने रिद्धि-सिद्धि को लाए हैं,
जिन्हें देख के मन मेरा हर्षाता,
तुम प्रेम से माँ को मनाओ,
आज है जगराता।
जगराते में देखो मोहन आए हैं,
संग वो अपने राधा को भी लाए हैं,
रूप मोहन इनका सबको है भाता,
तुम प्रेम से माँ को मनाओ,
आज है जगराता।
जगराते में ब्रह्मा-विष्णु आए हैं,
संग अपने शिव शंकर को भी लाए हैं,
इनके चरणों का यश देखो जग गाता,
तुम प्रेम से माँ को मनाओ,
आज है जगराता।
(पुनरावृत्ति – समापन)
सब मिल कर मंगल गाओ,
आज है जगराता,
तुम प्रेम से माँ को मनाओ,
आज है जगराता।
सब मिल कर मंगल गाओ,
आज है जगराता,
तुम प्रेम से माँ को मनाओ,
आज है जगराता।
(अंतरे)
जगराते में देखो गणपति आए हैं,
संग वो अपने रिद्धि-सिद्धि को लाए हैं,
जिन्हें देख के मन मेरा हर्षाता,
तुम प्रेम से माँ को मनाओ,
आज है जगराता।
जगराते में देखो मोहन आए हैं,
संग वो अपने राधा को भी लाए हैं,
रूप मोहन इनका सबको है भाता,
तुम प्रेम से माँ को मनाओ,
आज है जगराता।
जगराते में ब्रह्मा-विष्णु आए हैं,
संग अपने शिव शंकर को भी लाए हैं,
इनके चरणों का यश देखो जग गाता,
तुम प्रेम से माँ को मनाओ,
आज है जगराता।
(पुनरावृत्ति – समापन)
सब मिल कर मंगल गाओ,
आज है जगराता,
तुम प्रेम से माँ को मनाओ,
आज है जगराता।
Navratri Special - Aaj Hai Jagrata | Anuradha Paudwal | आज है जगराता | Most Popular Mata Ka Bhajan