साथी हमारा कौन बनेगा, तुम नहीं सुनोगे कौन सुनेगा, तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा, साथी हमारा कौन बनेगा, तुम नहीं सुनोगे कौन सुनेगा, तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा।
आ गया दर पे तेरे, सुनाई हो जाये जिंदगी से दुखो की, विदाई हो जाये एक नजर कृपा की डालो, मानुगा अहसान,
संकट हमारा कैसे टलेगा, तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा।
पानी है सर से ऊपर, मुसीबत अड़ गयी है, आज हमको तुम्हारी, जरुरत पद गयी है, अपने हाथ से हाथ पकड़लो, मानुगा अहसान, साथ हमारे कौन चलेगा, तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा।
तुम्हारे दर पे शायद,
Latest Newest Bhajans Complete Lyrics in Hindi (New Bhajan)
हमेशा धर्मी आते, आज पापी आया हे, श्याम काहे घबराते, हमने सुना हे तेरी नजर में, सब हे एक समान, इसका पता तो आज चलेगा, तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा।
वो तेरे भक्त होंगे, जिन्हे है तुमने तारा, बता ऐ मुरलीवाले, कौन सा तीर मारा, भकत तुम्हारे भक्ति करते,
लेते रहते नाम, काम तो उनका करना पड़ेगा, तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा।
पाप की गठड़ी सर पर, लाद कर मैं लाया, बोझ कुछ हल्का कर दे, उठाने ना पाया, फर्ज की राह बता बनवारी, हो जाये कल्याण, इसमें तुम्हारा कुछ ना घटेगा, तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा।
साथी हमारा कौन बनेगा, तुम नहीं सुनोगे कौन सुनेगा, तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा, साथी हमारा कौन बनेगा, तुम नहीं सुनोगे कौन सुनेगा, तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा।
साथी हमारा कौन बनेगा | Tum Na Sunoge To Kon Sunege | Jai Shankar Chaudhary | Khatu Shyam Bhajan 2023