शिव बाबा को याद कर भजन

शिव बाबा को याद कर भजन

शिव बाबा को याद कर,
जी भर उसको प्यार कर,
साँसों को आबाद कर ले,
ए मेरे मना,
शिव बाबा को याद कर,
जी भर उसको प्यार कर।

आया लेके झूमती बहारे,
रिम झिम बरसती,
स्नेह की फुहारें,
रंग निराला है रूप सलौना,
दिल चाहे उससे जुदा कब ना होना,
अब न इंतज़ार कर बैठ,
ना हिमत हार कर,
प्रभु का तू दीदार कर ले,
ए मेरे मना,
शिव बाबा को याद कर।

यादो की लेहरो में जो लहराए,
एक अलौकिक सुख वो पाए,
जूही को काँटा कर दे,
कांटे को जूही,
पर्वत को राही करदे राही को जूही,
दिल ही दिल में बात कर,
मन में मुलाक़ात कर,
खुद को तो आज़ाद करले,
ए मेरे मना,
शिव बाबा को याद कर।
शिव बाबा को याद कर,
जी भर उसको प्यार कर,
साँसों को आबाद कर ले,
ए मेरे मना,
शिव बाबा को याद कर,
जी भर उसको प्यार कर।




हे आत्माओ उस एक शिव को इतना याद करो कि आपके हर श्वास सफल हो
Next Post Previous Post