मेरी बाबा लाज बचायेगा भजन

मेरी बाबा लाज बचायेगा Meri Baba Laaj Bachayega

श्याम श्याम रटते रहूं मैं,
सुन बाबा अरदास,
एक भरोसा तू मेरा,
और ना कुछ मेरे पास।

खाटू वाला मेरा श्याम सलौना,
मेरी बाबा लाज बचायेगा,
आयेगा वो आयेगा,
अपना मुझे बनायेगा,
दिल ना मेरा वो दुखायेगा बाबा,
मुझको रोते नहीं देखने वाला,
मेरी बाबा लाज बचायेगा।

पल पल वो ही श्याम संभाले,
वो ही चलाए परिवार,
प्यार करे वो मुझको इतना,
वो ही तो पालनहार,
आयेगा वो आयेगा,
बेड़ा पार लगायेगा,
दिल ना मेरा दुखायेगा बाबा,
मुझको रोते नहीं देखने वाला,
मेरी बाबा लाज बचाएगा,
खाटू वाला मेरा,
श्याम सलौना वो खाटू वाला,
मेरी बाबा लाज बचायेगा।

आज कहीं कुछ देर हुई है,
पर अंधेर नहीं,
मेरा भरोसा मुझको यकीं है,
कुछ संदेह नहीं,
आएगा वो आएगा,
लीले चढ़कर आएगा,
मोरछड़ी लहरायेगा,
आएगा वो आएगा मेरा बाबा,
मुझको रोते नहीं देखने वाला,
मेरी बाबा लाज बचाएगा,
खाटू वाला मेरा श्याम सलौना,
खाटू वाला मेरा,
श्याम सलौना वो खाटू वाला,
मेरी बाबा लाज बचायेगा।

वो बाबा मेरा हारे का साथी,
सबका सहारा है,
बैठा है बाबा ज्योत जगाए,
दास तुम्हारा है,
आएगा वो आएगा,
लहरी दिल हर्षाएगा,
अमृत रस बरसाएगा मेरा बाबा,
मुझको रोते नहीं देखने वाला,
मेरी बाबा लाज बचाएगा,
खाटू वाला मेरा,
श्याम सलौना वो खाटू वाला,
मेरी बाबा लाज बचायेगा।
खाटू वाले श्याम सबकी लाज बचाने वाले हैं। जब भी हम संकट में होतें हैं और सच्चे मन से उन्हें पुकारतें है तो वे तुरंत सहायता के लिए आ जाते हैं। उनकी कृपा से असंभव भी संभव हो जाता है और हमारे सारे दुख दूर हो जाते हैं। हमने अपनी डूबती नैया को उनके आशीर्वाद से पार होते देखा है। वे सिर्फ भक्ति और सच्चे विश्वास के भूखे हैं, जो भी श्रद्धा से उनके दरबार में आता है, वह कभी खाली हाथ नहीं लौटता। उनकी महिमा अपार है और वे हर युग में अपने भक्तों की रक्षा करते हैं। जय श्री श्याम।

MERI BABA LAAJ BACHAEGA || UMA LAHARI || BAWA GULZAR SAHNI || FALGUN SPECIAL 2025 | FAGUN MELA 2025

"मेरी बाबा लाज बचाएगा"
SINGER- UMA LAHARI
LYRICS- SH. C.S LAHARI JI
COMPOSED & MUSIC BY- BAWA GULZAR SAHNI
VIDEO- SHAIMAN
MASTER MIX- SUMIT GROVER

Next Post Previous Post