शिव है बड़ा मतवाला

शिव है बड़ा मतवाला

शिव है बड़ा मतवाला,
मेरा शिव है बड़ा मतवाला,
मैं फेरूँ शिव की माला,
मेरा शिव है बड़ा मतवाला।

ना शिव जैसा कोई जोगी,
ना शिव जैसा कोई ज्ञानी,
त्याग दिये सोने के महल,
कैलाश में डेरा डाला,
मेरा शिव है बड़ा मतवाला।

ॐ शिव ॐ बोले मेरा रोम रोम,
नहीं काम कोई अब दूजा,
मेरा भोले नाथ रहे सदा मेरे साथ,
करू पल पल शिव की पूजा,
किस की औकात,
जो लगाये मुझे हाथ,
महादेव मेरा रखवाला,
शिव है बड़ा मतवाला,
मेरा शिव है बड़ा मतवाला।

शिव का मलंग मैं हूं,
शिव की पतंग,
शिव चाहे जिधर उड़ा ले,
डमरू बजा के,
नशा नाम का चढ़ा ले,
जब चाहे मुझे नचा ले,
छम छम मैं तो नाचू,
घूम घूम मैं तो नाचूं,
भोला नचाने वाला,
शिव है बड़ा मतवाला,
मेरा शिव है बड़ा मतवाला।

शिव है बड़ा मतवाला,
मेरा शिव है बड़ा मतवाला,
मैं फेरूँ शिव की माला,
मेरा शिव है बड़ा मतवाला।
 


शिव है बड़ा मतवाला Shiv Hai Bada Matwala I ABM I New Shiv Bhajan I Full HD Video Song

Next Post Previous Post