श्यामा आन बसों वृन्दावन में,
मेरी उम्र बीत गयी गोकुल में
श्यामा रस्ते में बाग बना जाना,
फुल बीनुगी तेरी माला के लिए ।
तेरी बाट निहारूं कुंजन में,
मेरी उम्र बीत गयी गोकुल में ॥
श्यामा रस्ते में कुआ खुदवा जाना,
मैं तो नीर भरुंगी तेरे लिए ।
मैं तुझे नहालाउंगी मल मल के,
मेरी उम्र बीत गयी गोकुल में ॥
श्यामा मुरली मधुर सुना जाना,
मोहे आके दरश दिखा जाना ।
तेरी सूरत बसी है अंखियन में,
मेरी उम्र बीत गयी गोकुल में ॥
श्यामा वृन्दावन में आ जाना,
आकर के रास रचा जाना ।
सूनी गोकुल की गलियन में,
मेरी उम्र बीत गयी गोकुल में ॥
श्यामा माखन चुराने आ जाना,
आकर के दही बिखरा जाना ।
बस आप रहो मेरे मन में,
मेरी उम्र बीत गयी गोकुल में ||
मेरी उम्र बीत गई गोकुल में,
श्यामा रस्ते में भाग लगा जाना,
फूल भिनु गी तेरी माला के लिए,
तेरी बात निहारु कुंजन में
मेरी उम्र बीत गई गोकुल में,
श्यामा आन बसो.......
श्यामा रस्ते में कुआ खुद वा जाना,
मैं तो नीर बरु गी तेरे लिए,
मैं तो नीर भरु गी तेरे लिए,
मैं तुझे नेहलाऊ गी मल मल के
मेरी उम्र बीत गई गोकुल में,
श्यामा आन बसो.......
श्यामा मुरली मधुर सुना जाना,
मोहे आके दर्श दिखा जाना,
तेरी सूरत वसी है अखियां में,
मेरी उम्र बीत गई गोकुल में,
श्यामा आन बसो.......
श्यामा वृन्दावन में आ जाना,
आ कर के रास रचा जाना,
सुनी गोकुल की गलियां में
मेरी उम्र बीत गई गोकुल में,
श्यामा आन बसो.......
श्यामा माखन चुराने आ जाना,
आ कर के दही बिखरा जाना,
बस आप रहो मेरे मन में
मेरी उम्र बीत गई गोकुल में,
श्यामा आन बसो.......
मेरी उम्र बीत गयी गोकुल में
श्यामा रस्ते में बाग बना जाना,
फुल बीनुगी तेरी माला के लिए ।
तेरी बाट निहारूं कुंजन में,
मेरी उम्र बीत गयी गोकुल में ॥
श्यामा रस्ते में कुआ खुदवा जाना,
मैं तो नीर भरुंगी तेरे लिए ।
मैं तुझे नहालाउंगी मल मल के,
मेरी उम्र बीत गयी गोकुल में ॥
श्यामा मुरली मधुर सुना जाना,
मोहे आके दरश दिखा जाना ।
तेरी सूरत बसी है अंखियन में,
मेरी उम्र बीत गयी गोकुल में ॥
श्यामा वृन्दावन में आ जाना,
आकर के रास रचा जाना ।
सूनी गोकुल की गलियन में,
मेरी उम्र बीत गयी गोकुल में ॥
श्यामा माखन चुराने आ जाना,
आकर के दही बिखरा जाना ।
बस आप रहो मेरे मन में,
मेरी उम्र बीत गयी गोकुल में ||
Shyama Aan Baso Vrindavan Me Bhajan Lyrics श्यामा आन बसों वृन्दावन में भजन
श्यामा आन बसो वृद्धावन मेंमेरी उम्र बीत गई गोकुल में,
श्यामा रस्ते में भाग लगा जाना,
फूल भिनु गी तेरी माला के लिए,
तेरी बात निहारु कुंजन में
मेरी उम्र बीत गई गोकुल में,
श्यामा आन बसो.......
श्यामा रस्ते में कुआ खुद वा जाना,
मैं तो नीर बरु गी तेरे लिए,
मैं तो नीर भरु गी तेरे लिए,
मैं तुझे नेहलाऊ गी मल मल के
मेरी उम्र बीत गई गोकुल में,
श्यामा आन बसो.......
श्यामा मुरली मधुर सुना जाना,
मोहे आके दर्श दिखा जाना,
तेरी सूरत वसी है अखियां में,
मेरी उम्र बीत गई गोकुल में,
श्यामा आन बसो.......
श्यामा वृन्दावन में आ जाना,
आ कर के रास रचा जाना,
सुनी गोकुल की गलियां में
मेरी उम्र बीत गई गोकुल में,
श्यामा आन बसो.......
श्यामा माखन चुराने आ जाना,
आ कर के दही बिखरा जाना,
बस आप रहो मेरे मन में
मेरी उम्र बीत गई गोकुल में,
श्यामा आन बसो.......
श्यामा आन बसों वृन्दावन में,
मेरी उम्र बीत गयी गोकुल में
जन्माष्टमी भजन I श्यामा आन बसो I Shyama Aan Baso Vrindavan Mein I TRIPTI SHAKYA
Krishna Bhajan: Shyama Aan Baso Vrindavan Mein
Singer: Tritpi Shakya
Music Director: Dhananjay Mishra
Lyrics: Traditional
Album: Kabhi Ram Banke Kabhi Shyam Banke
Music Label: T-Series
Singer: Tritpi Shakya
Music Director: Dhananjay Mishra
Lyrics: Traditional
Album: Kabhi Ram Banke Kabhi Shyam Banke
Music Label: T-Series