चिट्ठी राम जी के नाम लिख दो

चिट्ठी राम जी के नाम लिख दो

चिट्ठी राम जी के नाम लिख दो...
सारे भक्तों का प्रणाम लिख दो...
ऊपर लिख दो गजानन नाम,
नीचे लिख दो जय सियाराम...
सारे भक्तों का प्रणाम लिख दो...

लिखने वाले, ये भी लिखना,
राम जी घर मेरे आते रहना...
मात सिया संग हनुमत लाना,
मेरे घर का भोजन खाना।।
मैं तो गाऊंगा गुणगान,
भजन सुनाऊंगा हे राम...
मेरे राम जी आनंद कर दो...
चिट्ठी राम जी के नाम लिख दो...

राम कृपा जब साथ में होगी,
हर मुश्किल फिर आसान होगी...
हनुमत की कृपा भी होगी,
मिल जाएगा सच्चा मोती।।
दोनों साथ में आएंगे,
कृपा रस बरसाएंगे...
"कृष्णा" को भी खबर कर दो...


चिट्ठी रामजी के नाम लिख दो... ललित शर्मा (जांगिड़) "कृष्णा"
Next Post Previous Post