जबसे तेरा नाम लिया है बाबा तूने थाम लिया है

जबसे तेरा नाम लिया है बाबा तूने थाम लिया है

जब से तेरा नाम लिया है,
बाबा तूने थाम लिया है,
मेरे श्याम, मेरे श्याम,
मेरे श्याम, मेरे श्याम।।

आया हूँ मैं बाबा जब से तेरे दर,
देखा न मैंने पीछे पलट कर,
देखा न मैंने पीछे पलट कर,
जब-जब विपदा मुझ पर आई,
आकर तूने लाज बचाई,
मेरे श्याम, मेरे श्याम,
मेरे श्याम, मेरे श्याम।।

राहों में जब-जब छाया अंधेरा,
बाबा तू आया बनके सवेरा,
बाबा तू आया बनके सवेरा,
डूबती नाव है तेरे हवाले,
बाबा हर पल तू ही संभाले,
मेरे श्याम, मेरे श्याम,
मेरे श्याम, मेरे श्याम।।

हार के बाबा जो भी आया,
उसको तूने पल में जिताया,
उसको तूने पल में जिताया,
मैं भी आया शरण तुम्हारी,
मेरे बाबा, शीश के दानी,
मेरे श्याम, मेरे श्याम,
मेरे श्याम, मेरे श्याम।।

जब से तेरा नाम लिया है,
बाबा तूने थाम लिया है,
मेरे श्याम, मेरे श्याम,
मेरे श्याम, मेरे श्याम।।


Jab se Tera Naam Liya Hai | जब से तेरा नाम लिया है | Abhishek Nagar | #ekadashispecial

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 


यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post