तमन्ना फिर मचल जाये अगर तुम मिलने आ जाओ
तमन्ना फिर मचल जाये,
अगर तुम मिलने आ जाओ,
मेरी ज़िन्दगी बदल जाये,
अगर तुम मिलने आ जाओ।
मुझे ग़म है के मैंने ज़िन्दगी में,
कुछ नहीं पाया,
ये ग़म दिल से निकल जाये,
अगर तुम मिलने आ जाओ।
नहीं मिलते हो मुझसे तो,
मोह दुनिया से होता है,
कटे सारे ये भव बंधन,
अगर तुम मिलने आ जाओ।
ये दुनिया भर के झगड़े,
और विश्वास पर घातें,
बला हर एक टल जाये,
अगर तुम मिलने आ जाओ।
तमन्ना फिर मचल जाये,
अगर तुम मिलने आ जाओ,
मेरी ज़िन्दगी बदल जाये,
अगर तुम मिलने आ जाओ।
मन को भाव विभोर कर देने वाला यह मधुर भजन अवश्य सुनें! #nikunjkamra #krishnabhajan
Latest Newest Bhajans Complete Lyrics in Hindi (New Bhajan)