तीन लोक में सबसे दयालु, शिव शंकर भगवान, ऐसा कोई नहीं है महान, ऐसा कोई नहीं है महान, करुणा सागर जैसी गहरी, महिमा है आसमान, ऐसा कोई नहीं है महान, ऐसा कोई नहीं है महान।
तीन लोक में सबसे दयालु, शिव शंकर भगवान, ऐसा कोई नहीं है महान, ऐसा कोई नहीं है महान, अमरनाथ की अमर कहानी, गुफा है प्यारी एक सुहानी, अमरनाथ की अमर कहानी,
गुफा है प्यारी एक सुहानी, यहाँ पे शिवलिंग कैसे बनता, ना जाने ज्ञानी विज्ञानी, इसी गुफा में पार्वती को, दिये अमर वरदान, ऐसा कोई नहीं है महान, ऐसा कोई नहीं है महान, तीन लोक में सबसे दयालु, शिव शंकर भगवान। ऐसा कोई नहीं है महान, ऐसा कोई नहीं है महान।
तुमने ही संसार बनाया, कण कण तेरा रूप समाया, तुमने ही संसार बनाया, कण कण तेरा रूप समाया,
Latest Newest Bhajans Complete Lyrics in Hindi (New Bhajan)
धरा गगन पाताल तुम्ही हो, तीनो लोक तुम्हारी छाया, भोले तुम तो जगत पिता हो, जग तेरी संतान ऐसा कोई नहीं है महान, ऐसा कोई नहीं है महान।
महाकाल की शाही सवारी, सबसे सुन्दर सबसे प्यारी, कहलाते उज्जैन के राजा, अजब रूप की है बलिहारी, महाकाल के दर्शन से, हो जाता है कल्याण, ऐसा कोई नहीं है महान, ऐसा कोई नहीं है महान, तीन लोक में सबसे दयालु,
शिव शंकर भगवान।
भोले का श्रृंगार निराला, तन पर राख कमर मृगछाला, माथे चंदा सर पर गंगा, गले में है सर्पो की माला, अलख निरंजन शिव का संजो, दिल से करो गुणगान, ऐसा कोई नहीं है महान, ऐसा कोई नहीं है महान, तीन लोक में सबसे दयालु, शिव शंकर भगवान।
करुणा सागर जैसी गहरी, महिमा है आसमान, ऐसा कोई नहीं है महान, ऐसा कोई नहीं है महान, तीन लोक में सबसे दयालु, शिव शंकर भगवान, ऐसा कोई नहीं है महान, ऐसा कोई नहीं है महान।
Most Populor Shiv Bhajan - तीन लोक में सबसे दयालु शिव शंकर भगवान - Latest Shiv Bhajan 2021