गणपति तुझे मनाऊं दुर्वा चढ़ा चढ़ा के

गणपति तुझे मनाऊं दुर्वा चढ़ा चढ़ा के

गणपति तुझे मनाऊं,
दुर्वा चढ़ा चढ़ा के,
दुर्वा चढ़ा चढ़ा के,
मोदक खिला खिला के,
गणपति तुझे मनाऊं,
दुर्वा चढ़ा चढ़ा के।

ब्रम्हा ने तुमको पूजा,
विष्णु ने तुमको पूजा,
शंकर ने तुमको पूजा,
डमरू बजा बजा के,
गणपति तुझे मनाऊं।

काली ने तुमको पूजा,
लक्ष्मी ने तुमको पूजा,
शारदा ने तुमको पूजा,
वीना बजा बजा के,
गणपति तुझे मनाऊं।

राम ने तुझको पूजा,
श्याम ने तुमको पूजा,
मोहन ने तुमको पूजा,
मुरली बजा बजा के,
गणपति तुझे मनाऊं।

ऋषियों ने तुमको पूजा,
मुनियों ने तुझको पूजा,
आदित्य ने तुमको पूजा,
ताली बजा बजा के,
गणपति तुझे मनाऊं।
 


#Video | गणपति तुझे मनाऊ | #Kundan Tiwari | Ganpati Tujhe Manau | Offical Hindi Song

Next Post Previous Post