वो ही योग्य है पवित्रता से शोभायमान होकर
वो ही योग्य है पवित्रता से शोभायमान होकर
वो ही योग्य है,पवित्रता से शोभायमान होकर,
आओ हम दण्डवत करें,
आत्मा से और सच्चाई से,
यीशु को धन्य कहें।
उसकी स्तुति,
युगानुयुग होती रहे,
उसकी महिमा,
युगानुयुग होती रहे।
वह ही योग्य है स्तुति के,
वह ही योग्य है महिमा के,
वह ही योग्य है आदर के,
वह ही योग्य है तारीफ़ के।
पूरब से पश्चिम तक,
उत्तर से दक्षिण तक,
यीशु नाम ही,
स्तुति के योग्य है,
सारे मण्डल में,
उसकी स्तुति होती है,
उसके ही सामने,
सब झुकते हैं।
उसको छोड़ कर,
कोई प्रभु नहीं है,
यीशु नाम में ही उद्धार है,
वह ही प्रभु है वही राजा है,
वह ही जीवित है,
हमेशा के लिये।
VO HI YOGYA HAI | वो ही योग्य है | HINDI CHRISTIAN SONG | FILADELFIA MUSIC