यीशु मसीह में ही उद्धार है लिरिक्स
यीशु मसीह में ही उद्धार है Yeshu Masih Me Hi Uddhar Lyrics
यीशु मसीह में ही उद्धार है,वह ही महीमा की आशा है,
मेरी योग्यता यीशु में है,
मेरी धार्मिकता यीशु में है,
अन्धकार के वश से मुझे छुड़ाया,
अपने राज्य में प्रवेश कराया,
हम क्रूस के द्वारा जयवंत हुए,
जयजयकार की ध्वनि सुनाया।
वह अदृश्य परमेश्वर का प्रतिरूप,
सारी सृष्टि में पहिलौटा है,
यीशु ने सारी वस्तुओं की सृष्टि की,
स्वर्ग की हो या पृथ्वी की हो,
देखी या अनदेखी,
क्या सिंहासन क्या प्रभुताएं,
क्या प्रधानताएं क्या अधिकार,
सारी वस्तुएं यीशु के द्वारा हैं।
यीशु सब वस्तुओं में प्रथम है,
सारी वस्तुएं यीशु में स्थिर हैं,
कलीसिया का सिर यीशु है,
आदि और अंत भी वह है,
मरे हुओं में से जी उठने वाला,
सब बातों में प्रधान वह ही है,
सारी परिपूर्णता यीशु में है,
उसके लहू में मेलमिलाप हैं।
मेरी योग्यता यीशु में है,
मेरी धार्मिकता यीशु में है,
अन्धकार के वश से मुझे छुड़ाया,
अपने राज्य में प्रवेश कराया,
हम क्रूस के द्वारा जयवंत हुए,
जयजयकार की ध्वनि सुनाया।
वह अदृश्य परमेश्वर का प्रतिरूप,
सारी सृष्टि में पहिलौटा है,
यीशु ने सारी वस्तुओं की सृष्टि की,
स्वर्ग की हो या पृथ्वी की हो,
देखी या अनदेखी,
क्या सिंहासन क्या प्रभुताएं,
क्या प्रधानताएं क्या अधिकार,
सारी वस्तुएं यीशु के द्वारा हैं।
यीशु सब वस्तुओं में प्रथम है,
सारी वस्तुएं यीशु में स्थिर हैं,
कलीसिया का सिर यीशु है,
आदि और अंत भी वह है,
मरे हुओं में से जी उठने वाला,
सब बातों में प्रधान वह ही है,
सारी परिपूर्णता यीशु में है,
उसके लहू में मेलमिलाप हैं।
YISHU MASIH MEY HI UDHAR HAI | यीशु मसीह में ही उद्धार है | FILADELFIA MUSIC | HINDI CHRISTIAN SONG