आज मेरे अंगना में बाला जी को आना है

आज मेरे अंगना में बाला जी को आना है

आज मेरे अंगना में,
बाला जी को आना है,
बाला जी से प्यार मेरा,
अरे बड़ा ही पुराना है,
आज मेरे अंगना में,
बाला जी को आना है।

राम के दीवाने वो,
मैं हूँ उनका दीवाना,
बाला जी की राहो में,
अरे दिल को ये बिछाना है,
आज मेरे अंगना में,
बाला जी को आना है।

राम नाम का पटका,
भेट करू बाबा को,
करे सिंधुर तिलक,
अरे इतर भी लगाना है,
आज मेरे अंगना में,
बाला जी को आना है।

तालियां बजायेगे,
बाबा को रिझायेंगे,
राम दर्शन बाबा का,
दिल तो ये दीवाना है,
आज मेरे अंगना में,
बाला जी को आना है।

जागरण में बाबा के राज,
मेहर मनवीर नाचेगा,
जागरण में गुण मेरे बाबा का,
राजू को भी गाना है
आज मेरे अंगना में,
बाला जी को आना है।

आज मेरे अंगना में,
बाला जी को आना है,
बाला जी से प्यार मेरा,
अरे बड़ा ही पुराना है,
आज मेरे अंगना में,
बाला जी को आना है।


Balaji Ko Aana Hai || बालाजी को आना है || Haryanvi Balaji Bhajan

Next Post Previous Post