यीशु का नूर आ गया
यीशु का नूर आ गया
हमारे प्रभु यीशु जी का नाम,ऊँचा हो सारे जगत में सदा,
अनोखा है यह जीवन हमारा,
आशीषों से भरपूर है सदा।
अनुग्रह हो हर जगह प्रभु का,
स्तुति प्रशंसा करें,
पाप और अन्धियारा गया,
यीशु का नूर आ गया।
जब कभी मैं उस को पुकारूँ,
अनोखी बातों को दिखाता,
अनदेखा भेद मैं उसमें पाता,
आसुदा हूँ मैं इस जीवन में।
हिरण समान मेरे,
पाँवों में बल भी,
वचन मेरे लिए गीत है,
ऊँचे स्थानों में,
मुझे वह चलाता,
उसी की अद्भुत सेवा में।
परम प्रभु मसीह,
अब आएगा,
परम राज्य मैं पाऊँगा,
निरन्तर उसके,
साथ मैं रहूँगा,
यह मेरा भाग्य और गीत है।
YISHU KA NOOR AA GAYA | यीशु का नूर आ गया | FILADELFIA MUSIC | OLD HINDI CHRISTIAN SONG