आये है मैया हम द्वार तेरे

आये है मैया हम द्वार तेरे

आये है मैया हम द्वार तेरे,
तू सब दूनिया की वाली है,
तू सब दूनिया की वाली है,
गुण गाता है संसार तेरे,
तू सब दुनिया की वाली है,
तू सब दूनिया की वाली है,
आये है मैया हम द्वार तेरे।

कोई जगहा ना तुझसे खाली है,
हम बूटे है तू माली है,
सुख मिलता है दरबार तेरे,
तू सब दूनिया की वाली है,
तू सब दूनिया की वाली है,
आये है मैया हम द्वार तेरे।

ये चाँद बनाया है तुमने,
तारो को सजाया है तुमने,
है पृथ्वी और आकाश तेरे,
तू सब दुनिया की वाली है,
तू सब दूनिया की वाली है,
आये है मैया हम द्वार तेरे।

जो शरण तुम्हारी आयेगा,
मनवांछित फल वो पायेगा,
दुनिया पर है उपकार तेरे,
तू सब दुनिया की वाली है,
तू सब दूनिया की वाली है,
आये है मैया हम द्वार तेरे।

आये है मैया हम द्वार तेरे,
तू सब दूनिया की वाली है,
तू सब दूनिया की वाली है,
गुण गाता है संसार तेरे,
तू सब दुनिया की वाली है,
तू सब दूनिया की वाली है।
जय जय माँ
 



Aaye Hai Maiya Hum Dawar Tere, Tu Sab Duniya Ki Vaali Hai Bhajan By Jaipal Ji #vaishnodevi #bhajan

Next Post Previous Post