बाला जी बाला जी तेरे दास आयें हैं, चरणों में तेरे अरदास लायें हैं, बाला जी बाला जी तेरे दास आयें हैं, चरणों में तेरे अरदास लायें हैं।
आया जन्मदिन बाबा तुम्हारा, तुमको भूल नहीं सकते, लॉक डाउन की सीमा बाबा, हम सब तोड़ नहीं सकते, घर घर में ही बाबा, हम सब तुम्हें मनाते हैं,
चरणों में तेरी अरदास लाए हैं, बाला जी बाला जी, तेरे दास आयें हैं, चरणों में तेरे अरदास लायें हैं।
सच्चा है दरबार तुम्हारा, संकट काटो बाला जी, जब जब भीड़ पड़ी भक्तों पर, नंगे पांव बाबा आया, दुख हर्ता दुख हर्ता, यही आस लाए हैं,
Latest Newest Bhajans Complete Lyrics in Hindi (New Bhajan)
चरणों में तेरे अरदास लाए हैं, बाला जी बाला जी, तेरे दास आयें हैं, चरणों में तेरे अरदास लायें हैं।
दीन दयाल दया के सागर, फिर क्यों खाली मेरी गागर, झोली मेरी तुम भर देना, मुकद्दर धारी बजरंग बाला, फल देना फल देना, यह विश्वास लाए हैं,
चरणों में तेरे अरदास लाए हैं, बाला जी बाला जी, तेरे दास आयें हैं, चरणों में तेरे अरदास लायें हैं।
जब जब तेरी याद सताये, बाला जी नैनों में पाये, भक्तों की तो यही कामना, सारा जग खुश हो जाये, कर देना खुश कर देना, यही आस लाये हैं, चरणों में तेरे अरदास लाये हैं, बाला जी बाला जी, तेरे दास आयें हैं, चरणों में तेरे अरदास लायें हैं।
बाला जी बाला जी तेरे दर पे आये सै || नरेंद्र कौशिक का परिवारिक भजन || 2020 Balaji Bhajan