भोले कर दो उद्धार

भोले कर दो उद्धार

हम आये तुम्हारे द्वार,
भोले कर दो उद्धार,
काम क्रोध मद ताप से,
कर दो बेड़ा पार।

शिव शंभु मेरे महादेव जी,
चरणो मैं रखना हमें,
नाम आपका सबसे ऊंचा,
शरणो मैं रखना हमें,
तुम हो स्वामी आधार,
भोले कर दो उद्धार।

काम क्रोध मद ताप से,
कर दो बेड़ा पार,
सब प्राणि और नर नारी,
गा रहे गुणगान।

पार्वती माता के संग स्वामी,
सबका करो कल्याण,
भक्ति कर के स्वीकार,
भोले कर दो उद्धार।

काम क्रोध मद ताप से,
कर दो बेड़ा पार,
भक्ति कर के स्वीकार,
भोले कर दो उद्धार।
 


Bholenath Kardo Uddhar | Bhole Baba ke Bhajan | Om Namah Shivay | Lord Shiva Songs

Next Post Previous Post