भोले तेरा रंग चढ़ गया शान से

भोले तेरा रंग चढ़ गया शान से

भोले तेरा रंग,
चढ़ गया शान से,
मैं घोटु तेरी भांग तू,
पीले आराम से,
भांग तेरी का चर्चा,
सारे जहां में,
मैं लाया देसी भांग,
तू पी ले आराम से।

कैलाश पति तू उमा पति से,
तीन लोक का राजा रे,
गोरा माँ का पति देव तेरे,
गणपत गोद विराजे रे ,
जता में गंगा माथे,
चंदा तेरी शान रे,
मैं घोटु तेरी भांग,
तू पीले आराम से।

रावण को लंका दे डाली,
आप वसे वीराने में,
अपने तन में भस्म रमाई,
सबको भरे खजाने से,
सब देवो में चर्चा,
तेरा शरेआम से,
मैं घोटु तेरी भांग,
तू पी ले आराम से।

हरिद्वार में और नील कंठ में,
बम बम भोले की होली रे,
चहल दीवाना भी भोले,
भीम लिखता महिमा तेरी रे,
नाम तेरे का डंका,
बाजे चारो धाम में ,
मैं घोटु तेरी भांग,
तू पी ले आराम से।
 



सावन के पहले दिन की पहला भजन - भोले तेरा रंग चढ़ गया शान से - राम कुमार लक्खा #HD Video Song

Next Post Previous Post