बिन मांगे दिया है मेरे साई ने

बिन मांगे दिया है मेरे साई ने

मेरा दामन था खाली भरा साई ने,
बिन मांगे दिया है मेरे साई ने,
मेरा दामन था खाली भरा साई ने,
बिन मांगे दिया है मेरे साई ने।

मेरी रुसवाई उनको गवारा नहीं,
हर गम से बचाया मेरे साई ने,
बिन मांगे दिया है मेरे साई ने,
मेरा दामन था खाली भरा साई ने,
बिन मांगे दिया है मेरे साई ने।

ज़माना ये दुश्मन सारा मेरा,
साथ मेरा दिया है मेरे साई ने,
बिन मांगे दिया है मेरे साई ने,
मेरा दामन था खाली भरा साई ने,
बिन मांगे दिया है मेरे साई ने।

आये तूफान लाख मुझे डर नहीं,
अपने हाथों से रोका मेरे साई ने,
बिन मांगे दिया है मेरे साई ने,
मेरा दामन था खाली भरा साई ने,
बिन मांगे दिया है मेरे साई ने।
 



Bin Mange Sab Mujko Mila Hai #Beautiful Sai Baba Bhajan #Bhakti Bhajan #Nawab Raja #Jmd
Next Post Previous Post