छोड़ कर संसार जब तू जायेगा

छोड़ कर संसार जब तू जायेगा

छोड़ कर संसार जब तू जायेगा,
कोई नहीं है साथी साथ निभायेगा,
छोड़ कर संसार जब तू जायेगा,
कोई नहीं है साथी साथ निभायेगा।

तूने प्रभु का भजन किया ना,
सत्संग किया ना दो घड़ियां,
यह यम के दूत लगाकर,
ले जाएंगे हथकड़ियां,
कौन छुड़वाएगा कोई नहीं है,
साथी साथ निभायेगा,
छोड़ कर संसार जब तू जायेगा।

इस पेट भरण के खातिर तू,
पाप कमाता निशदिन,
श्मशान में लकड़ी रखकर,
तुझे आग लगेगी एक दिन,
भसम हो जाएगा कोई नहीं है,
साथी साथ निभायेगा,
छोड़ कर संसार जब तू जायेगा।

सत्संग की बहती गंगा,
तू उसमें लगा ले गोता,
वरना दुनिया से जायेगा,
एक दिन तू रोता रोता,
फिर पछताएगा कोई नहीं है,
साथी साथ निभायेगा,
छोड़ कर संसार जब तू जायेगा।

क्यों कहता मेरा मेरा,
यह चिड़िया रैन बसेरा,
यहां कोई ना रहने पाता,
यह चंद दिनों का डेरा,
हंस उड़ जाएगा कोई नहीं है,
साथी साथ निभायेगा,
छोड़ कर संसार जब तू जायेगा।

नंदलाल चरण में निशदिन,
तू प्रीत लगा ले बंदे,
कट जाएंगे सब तेरे,
यह जन्म मरण के फंदे,
पार हो जायेगा कोई नहीं है,
साथी साथ निभायेगा,
छोड़ कर संसार जब तू जायेगा।
 


छोड़ कर संसार जब तू जायेगा [ Chhod Kar Sansaar Jab Tu Jayega ] Shri Ram Bhajan

Next Post Previous Post