मैया जी सुन लो पुकार तुम्हें आना होगा
मैया जी सुन लो पुकार तुम्हें आना होगा
(मुखड़ा)
मैया जी, सुन लो पुकार,
तुम्हें आना होगा,
आज म्हारे जगराते में,
जगराते में,
मैया जी, सुन लो पुकार।।
(अंतरा)
तेरे दरस को तरसे निगाहें,
भगत निहारे, माँ, तेरी ही राहें,
लाएँ तो कैसे, तुम्हें ढूँढ के लाएँ माँ,
ढूँढ के लाएँ,
मैया जी, सुन लो पुकार।।
नोरंग शाह ने, माँ, तुमको मनाई,
भक्तों की तूने, करी माँ सहाई,
जानी को दी थी, तुमने कैद से रिहाई माँ,
कैद से रिहाई,
मैया जी, सुन लो पुकार।।
पर्वत की चोटी पे, तेरी माँ नगरिया,
कैसे मैं आऊँ, तेरी कठिन है डगरिया,
कैसे ओढ़ाऊँ, तुमको लाल चुनरिया माँ,
लाल चुनरिया,
हृदय में करो प्रकाश।।
(पुनरावृति)
मैया जी, सुन लो पुकार,
तुम्हें आना होगा,
आज म्हारे जगराते में,
जगराते में,
मैया जी, सुन लो पुकार।।
मैया जी, सुन लो पुकार,
तुम्हें आना होगा,
आज म्हारे जगराते में,
जगराते में,
मैया जी, सुन लो पुकार।।
(अंतरा)
तेरे दरस को तरसे निगाहें,
भगत निहारे, माँ, तेरी ही राहें,
लाएँ तो कैसे, तुम्हें ढूँढ के लाएँ माँ,
ढूँढ के लाएँ,
मैया जी, सुन लो पुकार।।
नोरंग शाह ने, माँ, तुमको मनाई,
भक्तों की तूने, करी माँ सहाई,
जानी को दी थी, तुमने कैद से रिहाई माँ,
कैद से रिहाई,
मैया जी, सुन लो पुकार।।
पर्वत की चोटी पे, तेरी माँ नगरिया,
कैसे मैं आऊँ, तेरी कठिन है डगरिया,
कैसे ओढ़ाऊँ, तुमको लाल चुनरिया माँ,
लाल चुनरिया,
हृदय में करो प्रकाश।।
(पुनरावृति)
मैया जी, सुन लो पुकार,
तुम्हें आना होगा,
आज म्हारे जगराते में,
जगराते में,
मैया जी, सुन लो पुकार।।
Live mata Rani Jagran bhakti Sangeet by Anand Raj Barman