दर्शन दे दे माँ हमको दर्शन दे

दर्शन दे दे माँ हमको दर्शन दे

जब जब भीर पड़ी है हम पर,
तूने हमें संभाला है,
जब जब तेरा नाम लिया माँ,
तेरा बुलावा आया है।

दर्शन दे दे माँ हमको दर्शन दे,
दर्शन दे दे माँ हमको दर्शन दे,
दर्शन दे दे माँ हमको दर्शन दे,
मन में ध्यान रहे तेरा दिन रात माँ,
मन में ध्यान रहे तेरा दिन रात माँ,
दर्शन दे दे माँ हमको दर्शन दे।

मन में तेरी ज्योत जगी है,
तेरे दरस की आस लगी है,
मन में तेरी ज्योत जगी है,
तेरे दरस की आस लगी है,
दूर करो माँ शेरावाली,
जो भी विपदा आन पड़ी है,
दूर करो माँ शेरावाली,
जो भी विपदा आन पड़ी है,
भवसागर में नाव है मेरी,
कर दो बेडा़ पार,
भवसागर मे नाव है मेरी,
कर दो बेडा़ पार माँ,
दर्शन दे दे माँ हमको दर्शन दे।

क्या माँगु मैं दाती तुझसे,
कुछ भी छुपा नहीं है तुझसे,
कृपा करो माँ जग कल्याणी,
भूल चूक जो हुई है मुझसे,
क्षमा करो माँ जग कल्याणी,
मेरा हर अपराध माँ,
दर्शन दे दे माँ हमको दर्शन दे।

सब भक्तों की पीड़ा हरती,
मेरी बार क्यों देरी कर दी,
विधी ना जानूँ पूजा की मैं,
जो मन में है बात वो कह दी,
वेद मन्त्र का ज्ञान नहीं है,
विनती करो स्वीकार माँ,
दर्शन दे दे माँ हमको दर्शन दे।

जब जब भीर पड़ी है हम पर,
तूने हमें संभाला है,
जब जब तेरा नाम लिया माँ,
तेरा बुलावा आया है।
 


Maa Vaishno Bhajan - DARSHAN DE DE MAA

Next Post Previous Post