देखो मेरे सीने में श्री राम है

देखो मेरे सीने में श्री राम है

हनुमानजी ने अपना,
सीना फाड़कर दिखाया,
और उसके बाद क्या कहा:
क्या कहा हनुमानजी ने...

देखो मेरे सीने में श्री राम है,
देखो मेरे सीने में श्री राम है,
राम नाम का पत्थर तैरे,
उनसे बड़ा तो उनका नाम है,
देखो मेरे सीने में श्री राम है,
देखो मेरे सीने में श्री राम है।

श्रीराम के लिए सब कर जाऊं,
इनकी भक्ति करके तर  जाऊं,
इनका चर्चा सारा जहान है,
देखो मेरे सीने में श्री राम है,
देखो मेरे सीने में श्री राम है।

श्री राम के चरणों में फूल चढ़ाऊँ,
इनकी भक्ति से अपना,
यश बढ़ाऊ क्योंकि,
इनके चरणों में चारों धाम है,
देखो मेरे सीने में श्री राम है,
देखो मेरे सीने में श्री राम है।

देखो मेरे सीने में श्री राम है,
देखो मेरे सीने में श्री राम है,
राम नाम का पत्थर तैरे,
उनसे बड़ा तो उनका नाम है,
देखो मेरे सीने में श्री राम है,
देखो मेरे सीने में श्री राम है।
 


Mere Seene Mein Shree Ram Hain | Best Bajrangbali Bhajan | Bajrangbali Bhajan With Lyrics


ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post