देता मुझको तेरे हाथों में

देता मुझको तेरे हाथों में

देता मुझको तेरे हाथों में,
संपूर्ण रूप से बदल दे मुझे,
मेरी इबादत तू सुनले,
तेरी मर्ज़ी मुझमें पूरी होवे।

करता समर्पण मैं,
तेरे हाथों में पूरी तौर से,
मुझको तू भर दे,
अगुवाई तू हर पल करे।

तेरे लहू से धो दे मुझे,
तेरे वचनों से शुद्ध कर मुझे,
निर्मल बना तेरी निर्मलता से,  
चंगा करदे मुझे पूरी तौर से।
 
करता समर्पण मैं,
तेरे हाथों में पूरी तौर से,
मुझको तू भर दे,
अगुवाई तू हर पल करे।  

भर दे मुझे तेरे प्रेम से,
अगुवाई कर अपने आत्मा से,  
मुझको चला अपने आज्ञाओं से,  
तेरी मर्ज़ी मुझमें पूरी होवे।

करता समर्पण मैं,
तेरे हाथों में पूरी तौर से,
मुझको तू भर दे,
अगुवाई तू हर पल करे।

हा हालेलूयाह,
हा हालेलूयाह,
हा हालेलूयाह,
हा हालेलूयाह।
 

DETA MUJHKO TERE HATHON ME | देता मुझको तेरे हाथों में I New Hindi Christian Song I Filadelfia Music

Next Post Previous Post