देता मुझको तेरे हाथों में लिरिक्स Deta Mujhko Tere Hatho Me Lyrics
देता मुझको तेरे हाथों में लिरिक्स Deta Mujhko Tere Hatho Me Lyrics
देता मुझको तेरे हाथों में,संपूर्ण रूप से बदल दे मुझे,
मेरी इबादत तू सुनले,
तेरी मर्ज़ी मुझमें पूरी होवे।
करता समर्पण मैं,
तेरे हाथों में पूरी तौर से,
मुझको तू भर दे,
अगुवाई तू हर पल करे।
तेरे लहू से धो दे मुझे,
तेरे वचनों से शुद्ध कर मुझे,
निर्मल बना तेरी निर्मलता से,
चंगा करदे मुझे पूरी तौर से।
करता समर्पण मैं,
तेरे हाथों में पूरी तौर से,
मुझको तू भर दे,
अगुवाई तू हर पल करे।
भर दे मुझे तेरे प्रेम से,
अगुवाई कर अपने आत्मा से,
मुझको चला अपने आज्ञाओं से,
तेरी मर्ज़ी मुझमें पूरी होवे।
करता समर्पण मैं,
तेरे हाथों में पूरी तौर से,
मुझको तू भर दे,
अगुवाई तू हर पल करे।
हा हालेलूयाह,
हा हालेलूयाह,
हा हालेलूयाह,
हा हालेलूयाह।