भक्तों के घर कभी आजा शेरावाली भजन
(मुखड़ा)
भक्तों के घर कभी,
आजा शेरावाली,
कुटिया का मान,
बढ़ा जा शेरावाली।
भक्तों के घर कभी,
आजा शेरावाली।।
(अंतरा 1)
पलकों के आसन पे,
तुझको बिठाएंगे,
हलवा-पूड़ी का मैया,
भोग लगाएंगे।
भाव का ये भोग,
लगा जा शेरावाली,
भक्तों के घर कभी,
आजा शेरावाली।।
(अंतरा 2)
इन अखियों को बस,
मैया तेरी आस है,
आएगी ज़रूर माता,
रानी विश्वास है।
भक्तों की आस,
पूरा जा शेरावाली,
भक्तों के घर कभी,
आजा शेरावाली।।
(अंतरा 3)
आजा आजा मैया,
तेरा लाड़ लड़ाएंगे,
‘सौरभ मधुकर’ संग,
भजन सुनाएंगे।
रिश्ता ये प्रेम का,
निभा जा शेरावाली,
भक्तों के घर कभी,
आजा शेरावाली।।
(अंतिम पुनरावृत्ति)
भक्तों के घर कभी,
आजा शेरावाली,
कुटिया का मान,
बढ़ा जा शेरावाली।
भक्तों के घर कभी,
आजा शेरावाली।।
कई महीनों के इंतज़ार के बाद आया ये शानदार भजन ~ Navratri Special Matarani Bhajan ~ Saurabh Madhukar
Matarani Bhajan: Bhagton Ke Ghar Kabhi Aaja Sherawali
Singer & Lyricist : Saurabh Madhukar
Music Label: Sur Saurabh Industries